रांची, 26 जुलाई, 2011: देश के सभी राज्यों के खाद्य आपूर्ति मंत्रियों की बैठक आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता भारत सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री प्रो0 के0वी0 थामस ने की। बैठक में झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने राज्य में विभाग संबंधी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए केंद्र सरकार से विशेष सहायता की मांग की। READ

ग्रामप्रधानों की सम्मान राशि बढ़ाने पर बैठक

रांची, 19-07-2011: झारखंड सरकार ग्राम प्रधानों को दी जाने वाली सम्मान की राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में आज प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई। इसमें गृह विभाग के प्रधान सचिव जेबी तुबिद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय तथा विशेष सचिव अजय रस्तोगी शामिल हुए।
रांची, 10-01-11 : मंत्री श्री मथुरा प्रसाद महतो ने आज पटना में बिहार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बिहार और झारखंड के विभाजन के बाद लंबित मामलों पर चर्चा हुई। बिहार के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री श्याम रजक के साथ बैठक के दौरान श्री महतो ने राज्य खाद्य निगम के विभाजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बिहार के भूमि राजस्व मंत्री रमई राम के साथ बैठक के दौरान श्री महतो ने झारखंड के 32 हजार नक्शे लेने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। READ
कोल इंडिया के साथ बैठक
राँची, 20.11.2010 :  आज राजस्व एवं भूमि सुधार, मंत्री, श्री मथुरा प्रसाद महतो ने बी0सी0सी0एल0, सी0सी0एल0 और ई0सी0एल0 के अधिकारियों के साथ बैठक की । इसके अलावा झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई । समीक्षा में यह बात सामने आयी कि प्रारंभ से अब तक कोल इंडिया कम्पनियों द्वारा हजारों एकड़ गैर मजरूआ जमीन का उपयोग किये जाने के एवज में राजस्व का भुगतान नहीं किये जाने के कारण राज्य को काफी राजस्व की क्षति हुई है । मंत्री, श्री महतो ने इस रािष का अविलम्ब भुगतान करने का निर्देष दिया । READ
रांची: राजस्व एवं भूमि-सुधार मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने आज टाटा स्टील, मैथन पावर एवं डीवीसी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान भूमि संबंधी मामलों, विस्थापितों के पुनर्वास एवं नौकरी, सामुदायिक विकास इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में विभागीय सचिव संतोष कुमार एवं विशेष सचिव अजय रस्तोगी भी उपस्थित थे। 
मंत्री श्री महतो ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को टाटा लीज की शर्तों के अनुपालन का निर्देश दिया। लीज की शर्तों के अनुसार बीपीएल परिवारों के लिए चिकित्सा बीमा योजना के प्रिमियम के मद में प्रति वर्ष 25 करोड़ रुपये टाटा कंपनी द्वारा जमा करने का प्रावधान है। मंत्री श्री महतो ने यह राशि जमा कराने का निर्देश दिया। READ

26 January 2011, Golf Ground, Dhanbad

Meeting with Companies on Land Issues